छुट्टी को छात्रों की नई तिकड़म, सिरमौर में जिला मजिस्ट्रेट के फर्जी आदेश जारी किए और हो गया एक दिन का अवकाश
जिला सिरमौर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का फायदा स्कूल में छुट्टी के माध्यम से उठाने के लिए सिरमौर जिला में जिला मजिस्ट्रेट के फर्जी आदेश जारी होने का खुलासा हुआ है। इस फर्जी आदेश पर पांवटा साहिब उपमंडल में स्कूलों में अवकाश भी घोषित कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के कुछ शरारती बच्चों ने जिलाधीश सिरमौर के नाम से फर्जी आदेश बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। आदेश में लिखा गया कि 19 अगस्त को पांवटा साहिब उपमंडल के सभी सरकारी, निजी व सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान भारी बारिश के कारण बंद रहेंगे। फर्जी आदेश में सबसे बड़ी गलती यह रही कि उसमें डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट पांवटा साहिब दर्शाया गया था, जबकि जिला सिरमौर उपायुक्त मुख्यालय नाहन में है।
पांवटा साहिब में डीसी का कोई कार्यालय नहीं है। यही नहीं, आदेश के अंत में हस्ताक्षर भी जिला मजिस्ट्रेट पांवटा साहिब के नाम से किए गए हैं, जो असलियत से मेल ही नहीं खाते। एसडीएम पांवटा गुंजित सिंह चीमा ने इस मामले में बताया कि बच्चों ने न सिर्फ फर्जी आदेश बनाए, बल्कि खुद उन्हें फोन करके यह भी कहा कि बहराल के पास रोड खराब हो गया है, इसलिए छुट्टी कर दी जाए। शुरुआत में एसडीएम ने जब आदेश देखे, तो उन्हें शक हुआ और बाद में फर्जीवाड़ा पकड़ में आ गया। एसडीएम पांवटा गुंजित सिंह चीमा ने बच्चों को कड़ी फटकार लगाई और पुलिस में लिखित शिकायत भी दी। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों का भविष्य खराब न हो, इसलिए किसी तरह की सख्त कार्रवाई के पक्ष में नहीं हैं। एसडीएम ने मीडिया के माध्यम से अभिभावकों और आम जनता को आगाह किया है