जयराम का तंज, चुनाव करवा फिर जनमत हासिल करे सरकार
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार त्यागपत्र देकर दोबारा जनमत करवाए। नेता जयराम ठाकुर का मुख्यमंत्री सुक्खू पर बिजली की सबसिडी छोडऩे को लेकर बड़ा हमला हमला रहा। उन्होंने कहा की 300 यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी देने वाले अब स्वेच्छा से बिजली सबसिडी छोडऩे की अपील किस मुंह से कर रहे हैं। यह हिमाचल की जनता के साथ धोखा है। कांग्रेस सरकार झूठी गारंटियों के सहारे सत्ता में आई थी। नैतिकता के आधार पर सरकार अपनी दी गारंटियों को पूरा नहीं कर पा रही है।
ऐसे में मुख्यमंत्री की हिम्मत है, तो त्यागपत्र देकर दोबारा जनमत हासिल करें। जयराम ठाकुर ने बताया कि हिमाचल में 26 लाख बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली सबसिडी भाजपा सरकार के समय से दी जा रही है, आपने तो उसको भी बंद कर दिया।