जयराम की मांग, पूरे प्रदेश में मिले आपदा का संशोधित पैकेज
नेता प्रतिपक्ष बोले, रामपुर-बागीपुल के लिए भी सरकार ने देर से लिया फैसला
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी आपदा प्रभावितों को विशेष पैकेज के तहत एक समान राहत राशि वितरित की जाए। जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समेज और बागीपुल के आपदा प्रभावितों को विशेष आर्थिक पैकेज दिए जाने का फैसला सरकार द्वारा बहुत देर से किया गया, जबकि केंद्र सरकार द्वारा इस बार हिमाचल प्रदेश को आपदा राहत के तहत जारी किए जाने वाला फंड एडवांस ही दे चुकी थी। हादसे के बाद ही हमने मांग की थी कि सामान्य मदद से कुछ नहीं होने वाला है। लोगों का बहुत नुकसान हुआ है। लोगों का सब कुछ बर्बाद हो गया है। इस आपदा के जख्म भरने में बहुत वक्त लगेगा। ऐसे में सरकार प्रदेश में इस मानसून में हुई भीषण तबाही पर आपदा के प्रभावितों को विशेष आर्थिक पैकेज के तहत ही मदद करे
राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार इस बार मानसून के दौरान प्रदेश भर में 101 से ज्यादा घटनाएं हुई हैं, जिसमें भारी संख्या में जन-धन की हानि हुई। ऐसे में सभी प्रभावितों को विशेष पैकेज के तहत एक समान राहत राशि वितरित की जाए। क्योंकि आपदा में किसी भी प्रकार प्रभावितों के साथ भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपदा के तुरंत बाद प्रभावितों को राहत, बचाव कार्य और पुनर्वास के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए थे, लेकिन सरकार ने आर्थिक पैकेज की घोषणा करने में ही चार महीने का समय लगा दिया। अभी भी प्रभावितों को विशेष आर्थिक पैकेज देने की घोषणा नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों को जल्द से जल्द सभी सुविधाएं दी जाएं