जयराम ठाकुर बोले अपनी गाड़ी में बैठाकर खनन माफिया को कार्यालय क्यों लाते हैं सीएम
रविवार को भाजपा ने कुल्लू में सुक्खू सरकार द्वारा दो साल पूरे होने का जश्न मनाए जाने के विरोध में जन आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधा।
हिमाचल प्रदेश में रविवार को भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन आक्रोश प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में कुल्लू जिला मुख्यालय में भाजपा ने सुक्खू सरकार द्वारा दो साल पूरे होने का जश्न मनाए जाने के विरोध में जन आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर जमकर हमला बोला और मुख्यमंत्री से कई सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान प्रदेश भर के क्रशर बंद कर दिए गए और सिर्फ अपने मित्र का ही क्रशर चलने दिया। उन्हीं क्रशर से पूरे प्रदेश को सप्लाई हुई और करोड़ों रुपये के वारे-न्यारे हुए।
‘खनन माफिया के साथ मुख्यमंत्री की वीडियो हुई वायरल’
जयराम ठाकुर ने कहा कि जब आपदा के समय पूरे प्रदेश में भवन निर्माण सामग्री की सख्त आवश्यकता थी, उस समय सरकार के इस निर्णय की वजह से प्रदेश के लोगों को भवन निर्माण की सभी चीज 5-5 गुना महंगे दामों पर खरीदनी पड़ी। लोगों ने शिकायत की और जांच हुई तो मामले से जुड़े लोग पकड़े गए। पकड़े गए खनन माफिया के साथ मुख्यमंत्री की वीडियो भी खूब वायरल हुई। खनन माफिया को मुख्यमंत्री अपनी गाड़ी में बैठाकर मुख्यमंत्री कार्यालय लाते हैं।