जयराम ठाकुर बोले- बिलासपुर गोलीकांड से साफ है प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से तबाह
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है। सुक्खू सरकार कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर गंभीर ही नहीं है।
मंडी से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है। सुक्खू सरकार कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर गंभीर ही नहीं है। इसके कारण बिलासपुर में गोलीकांड सामने आया है। यह पहली बार नहीं है जब बिलासपुर में इस तरीके से दिनदहाड़े गोलियां चलाई गईं। इसके पहले भी इसी तरीके की घटना हुई जिसमें पुलिस की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। यदि पुलिस की ओर से समय रहते सख्त कार्रवाई की गई होती दोनों बार की गोलीबारी की घटनाएं सामने नहीं आती और प्रदेश में इस तरह की आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगती। इस मामले में सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करे जिससे प्रदेश में आपराधिक तत्वों पर लगाम लग सके।