जरूरतमंदों को कुर्की से बचाने के लिए सहकारी बैंकों में लाएंगे OTS
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा में आश्वासन दिया है कि जरूरतमंदों और गरीब लोन धारकों को कुर्की से बचाने के लिए सहकारी बैंकों में वन टाइम सेटलमेंट स्कीम सरकार लाएगी। स्कीम कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक, राज्य सहकारी बैंक और लैंड मॉर्टगेज बैंक में लाई जाएगी। मुख्यमंत्री भाजपा विधायक सतपाल सिंह सत्ती द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
यह सवाल कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा लाई गई वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को लेकर था। इसके जवाब में सीएम ने कहा कि केसीसी बैंक ने अपनी 2022 की वन टाइम सेटलमेंट स्कीम में 5461 केस सेटल किए। इसमें 198 करोड़ लोन अमाउंट रिकवर किया गया, जबकि 150 करोड़ की धनराशि माफ कर दी गई। इसके बाद बैंक में 4420 मामले क्लोज कर दिए हैं। 112 करोड़ का भुगतान कर दिया है। अभी भी 1041 बैंक खाते सेटल होना बाकी है। सतपाल सत्ती ने कहा कि इस स्कीम के बावजूद बहुत से गरीब और मुसीबत में फंसे लोग कुर्की के खतरे में हैं, जिन्होंने किसी कारणवश लोन लिया था। इनके लिए राज्य सरकार को सहानुभूति पूर्वक विचार करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने जवाब में कहा कि पूर्व जयराम सरकार के समय वन टाइम सेटलमेंट के तहत 10 लाख से ज्यादा राशि के लोन भी लिए गए, लेकिन अब सरकार जरूरतमंदों को कुर्की से बचाने के लिए एक नई स्कीम लाने पर विचार करेगी और इसके लिए आरबीआई गाइडलाइंस के अनुसार फैसला होगा।
विद्यांजलि प्रोग्राम पर ज्यादा फोकस करें शिक्षक
तपोवन में बन रहीं नीतियां, बगल में सडक़ नहीं9
सफेद दाग को लेकर एक बेहद सरल और प्राकृतिक दृष्टिकोण।