जल्द गाडिय़ों के लिए खुलेगा जोत-भद्रवाह मार्ग
जोत-भद्रवाह सडक़ से ग्लेश्यिर हटाने का काम जारी, तीन दिन बाद खुल सकता है रास्ता, वाहनों की आवाजाही की जगी उम्मीद
बाथरी-सुंडला-पदरी जोत-भद्रवाह मार्ग से ग्लेश्यिर हटाने का काम इन दिनों युद्धस्तर पर जारी है। इस मार्ग पर दो- तीन दिनों के भीतर वाहनों की आवाजाही सामान्य होने की उम्मीद है। हिमाचल की ओर से करीब डेढ किलोमीटर हिस्से से बर्फ हटाने का काम शेष बचा है। जम्मू-कश्मीर राज्य की ओर से भी जेसीबी मशीनों के सहयोग से बर्फ हटाने का काम जारी है। इस मार्ग के खुलने से जनजातीय उपमंडल पांगी के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। बाथरी- सुंडला-पदरी जोत-भद्रवाह मार्ग भी जनजातीय उपमंडल पांगी को जिला मुख्यालय से जोड़ता है। इस मार्ग के खुलने से पांगी की दूरी जिला मुख्यालय से चार सौ किलोमीटर तक सिमट जाएगी।
जाड़े के मौसम में पदरी जोत पर फुटों के हिसाब से बर्फबारी होने के चलते यह मार्ग बंद होकर रह गया था। मौसम खुलते ही लोक निर्माण विभाग सलूणी मंडल ने मार्ग से ग्लेश्यिर व चट्टानें हटाने का काम आरंभ कर दिया था। लोक निर्माण विभाग की मानें तो दो-तीन दिनों के भीतर इस मार्ग को हिमाचल की सीमा तक खोल दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पदरी जोत एक पर्यटन स्थल भी है। गर्मियों के मौसम में हर वर्ष हजारों की तादाद में पर्यटक पदरी जोत की हसीन वादियों में दो पल सुकनू के बिताने को पहुंचते हैं। इस मार्ग के खुलने से जहां पांगी के लोगों को राहत मिलेगी वहीं इलाके में पर्यटन गतिविधियां आरंभ होने से रोजगार के द्वार भी खुल जाएंगें।
लोक निर्माण विभाग सलूणी एक्सईएन के बोल…
लोक निर्माण विभाग सलूणी मंडल के एक्सईएन ईं. कुमुद उपाध्याय ने बताया कि बाथरी-सुंडला-पदरी जोत-भद्रवाह मार्ग से ग्लेश्यिर व चट्टानों का हटाने का कार्य करीब-करीब अंतिम चरण में हैं। दो-तीन दिनों के भीतर हिमाचल की सीमा तक इस मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।