जल्द होगा दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का ऐलान, अमित शाह के आवास पर हुई बैठक
दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व ने दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की नई सरकार के गठन को लेकर विचार मंथन आज शुरू कर दिया। दिल्ली के नए मुख्यमंत्री एवं मंत्रिमंडल के सदस्यों के नामों पर विचार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निवास पर आज एक बैठक हुई जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी शामिल हुए। बैठक में भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाने और केंद्रीय पर्यवेक्षक तय करने पर भी बातचीत होनी है। वहीं भाजपा की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को शाम पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है। श्री सचदेवा विधायकों से मिल कर उन्हें बधाई देंगे।
गौरतलब है कि भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड विजयी हासिल की है। पार्टी ने 48 सीटें जीत कर 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है। इस जीत के बाद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह का माहौल है। पार्टी के विजयी उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में जुलूस निकाल कर रहे हैं। वहीं, नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को शिकस्त देने वाले भाजपा के विजयी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा, बिजवासन विधानसभा सीट से पार्टी के विजयी उम्मीदवार कैलाश गहलोत और गांधी नगर विधानसभा सीट से पार्टी के विजयी उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली ने राज निवास जाकर उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना से रविवार को मुलाकात की। इन नेताओं ने श्री सक्सेना से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने उपराज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की है