जीपीओ-17 के अधिकारियों की मनमानी, रविवार को स्पेशल काउंटर किया बंद -रजिस्ट्री, पार्सल करवाने आए लोग हुए परेशान
जीपीओ-17 के अधिकारियों की मनमानी, रविवार को स्पेशल काउंटर किया बंद
-रजिस्ट्री, पार्सल करवाने आए लोग हुए परेशान
चंड़ीगढ़ , 14 सितंबर : चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित जनरल पोस्ट ऑफिस ( जीपीओ ) के स्पेशल काउंटर को अधिकारियों के मनमाने रवैये के कारण रविवार को बंद रखा गया। पूछने पर बाहर बैठे सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि चंडीगढ़ में एनडीए की परीक्षा के चलते जीपीओ को बंद रखा गया है।
उधर, इस संबंध में कोई भी सार्वजनिक सूचना लोगों को नहीं दी गई कि आज रविवार को जीपीओ बंद रखा जाएगा। इसके कारण ट्राइसिटी के लोगों को रविवार के दिन पार्सल, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट करवाये बगैर घरों को बैरंग लौटना पड़ा । पीड़ित ग्राहकों ने बताया कि यह अधिकारियों का तानाशाहीपूर्ण रवैये का द्योतक है कि उन्होंने लोगों की परवाह किये बगैर स्पेशल काउंटर बंद कर दिए। चंडीगढ़ में इससे पूर्व भी एनडीए, यूपीएससी की परीक्षाएं होती रहती परंतु आज तक इस तरह का असंवेदनशील फैसला नहीं लिया गया। शहर का एकमात्र जीपीओ बिना किसी नोटिस के बंद कर देना शासन-प्रशासन की नीति और नियत को दर्शाता है। इसीलिए जीपीओ पहुंचने वाले सैकड़ों लोगों को परेशान होना पड़ा। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आज यहां से सिर्फ एनडीए परीक्षा के पेपर डिस्पैच हो रहे हैं। इसलिए स्पेशल काउंटर बंद रखे गये हैं।