जेबीटी अध्यापकों के नोशनल बेनिफिट को लेकर विभाग ने दिशानिर्देश जारी किए
विज्ञापन संख्या 02/2012 से संबंधित जेबीटी अध्यापकों के विषय में विभाग द्वारा 20 दिसंबर 2024 को नोशनल लाभ देने का पत्र जारी किया गया था। जिसको लेकर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, एस. सो. , डी.डी.ओ. व पात्र अध्यापकों को विभागीय दिशानिर्देशों के बिना बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
इसी विषय लेकर 1259 अध्यापकों की यूनियन अध्यापक वेलफेयर समिति द्वारा निदेशालय को दिशानिर्देश जारी करने का अनुरोध किया था।
जिस पर आज दिनांक 06 फरवरी 2025 को निदेशालय द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
Point -1
ROH कैडर के लिए ROH कैडर के जूनियर ओर SAME कैटगरी का हवाला देने बारे ।
विभागीय दिशा निर्देश
विभाग द्वारा आर ROH कैडर के लिए 13 दिसंबर 2023 को वर्ष 2017 बैच के अध्यापकों की वरिष्ठता सूची जारी की जा चुकी है। नोशनल लाभ देने के लिए उपरोक्त सूची में से ही सीनियर जूनियर देखकर नोशनल लाभ दिया जाना है। अर्थात ROH कैडर में चयनित उम्मीदवार अब ROH कैडर में चयनित अपनी कैटगरी के किसी भी जूनियर का उदाहरण दे सकते हैं। जिले का ही उदाहरण देने की आवश्यकता नहीं है। जूनियर उम्मीदवार ROH में चयनित होना चाहिए। मेवात कैडर के लिए मेवात कैडर के जूनियर का ही हवाला देना होगा।
POINT -2
सीनियर अध्यापक ने जिस तिथि को नियमित पद पर कार्य ग्रहण किया हो इस तिथि से उसका वेतन उसके जूनियर के बराबर फिक्स किया जाना बनता है
विभागीय दिशानिर्देश
सीनियर अध्यापक ने जिस तिथि को नियमित पद पर कार्य ग्रहण किया हो उसी तिथि से उसका वेतनमान उसके जूनियर के बराबर फिक्स करते हुए नोशनल लाभ दिया जाना बनता है अर्थात 1259 अध्यापकों के द्वारा मई 2017 में नियमित पद पर कार्य ग्रहण किया गया था। ऐसे सीनियर अध्यापक का उसी तिथि से( मई 2017 की कार्यग्रहण तिथि से ) उसके जूनियर के बराबर वेतनमान फिक्स करते हुए नोशनल लाभ दिया जाएगा।
Point -3
नोशनल लाभ सभी वंचित पात्र अध्यापकों के लिए/ who have not come to the court for the same relief as mentioned.
विभागीय दिशानिर्देश
निदेशालय पहले ही इस बारे 20 दिसंबर 2024 को जारी किए गए पत्र में स्पष्ट कर चुका है कि यह लाभ सभी वंचित पात्र अध्यापकों को दिया जाना है अर्थात पत्र में स्पष्ट लिखा हुआ है कि विभाग 2022 से पहले नियुक्त अध्यापकों को CWP 19337/2019 TITLE मोहिनी देवी के नाम से दिनांक 03.03.2020 को जूनियर के समकक्ष लाभ दे चुका है उसी की तर्ज पर अब शेष वंचित पात्र अध्यापकों (नियुक्ति वर्ष 2022 )को भी नोशनल का लाभ दिया जाना है।
Point -4
Actual Benefits नियमित होने की तारीख से दिया जाना बनता है।
विभागीय दिशानिर्देश
विभाग ने स्पष्ट किया है कि नियमित होने की तारीख (10.12.2022) से पूर्व नोशनल लाभ दिया जाना है और उसके बाद आगे का लाभ (Actual Benefits) दिया जाना है। अर्थात नियमित होने से पूर्व पे फिक्स नोशनल आधार पर की जाएगी और नियमित होने के बाद एक्चुअल आधार पर की जाएगी। नियमित होने की तारीख से पात्र अध्यापकों को Actual Benefits (जो भी वेतनमान/भत्तों का अंतर होगा) का भुगतान किया जाएगा ।
Point – 5
सीनियर जूनियर की पहचान वरिष्ठता क्रमांक से
विभागीय दिशानिर्देश
इस बारे में विभाग बिंदु एक में ही स्पष्ट कर चुका है कि विभाग द्वारा 13.12. 2023 को वरिष्ठता सूची जारी की गई है जिसमें से ही सीनियर जूनियर की पहचान करते हुए नोशनल लाभ व आगे का लाभ ( Actual benefits) दिया जाना बनता है । अर्थात सीनियर जूनियर के बारे में वरिष्ठता सूची के हर पेज पर नीचे अंकित किया गया है भविष्य में दिए जाने वाले हर लाभ के लिए कि वरिष्ठक्रमांक (Seniority No.) ही मान्य है अब सीनियर जूनियर मेरिट नंबर के आधार पर नहीं देखे जाने हैं।