जेल रोड मस्जिद मामले में 19 नवंबर को फिर प्रदर्शन
छोटी काशी संघर्ष समिति ने उठाया सारा जिम्मा
जेल रोड स्थित मस्जिद मामले को लेकर अब फिर से आंदोलन की भूमिका बनने लगी है। मस्जिद के ढांचे को नगर निगम आयुक्त अवैध करार दे चुके हैं और अब यह मामला प्रधान सचिव टीसीपी के न्यायालय में लंबित है। इस मामले पर लंबे समय से कोई कार्रवाई न होने के कारण अब फिर से लोगों में गुस्सा बढऩा शुरू हो गया है। 19 नवंबर को फिर से विभिन्न संगठन मंडी के सेरी मंच पर विरोध प्रदर्शन व रैली करने की तैयारी में हैं। इस बार आंदोलन का जिम्मा संभालने के लिए छोटी काशी संघर्ष समिति बनाई गई है, जिसकीअगुवाई में 19 नवंबर को यह आंदोलन किया जाएगा।
इससे पहले भी दो बार मस्जिद मामले में आंदोलन हो चुके हैं। 13 सितंबर को भी हजारों लोगों ने एकत्रित होकर बड़ा आंदोलन मंडी शहर किया था। अब फिर से ऐसे ही आंदोलन की तैयारी विभिन्न संगठन करने में लगे हुए हैं। छोटी काशी संघर्ष समिति के संयोजक गगन बहल और पहले के आंदोलनों में प्रमूख भूमिका में रहे गोपाल कपूर ने बताया कि इस मामले में लंबे समय से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मुस्लिम पक्ष द्वारा अपील में चले जाने के बाद मामला ठंडे बस्ते में पड़ गया है।