जोगिंद्रनगर से यूपी के लिए रवाना हुए SSB एसआई बरेली में लापता, परिजनों ने लगाई सहायता की गुहार
जोगिंद्रनगर से यूपी के लिए रवाना हुए SSB एसआई बरेली में लापता, परिजनों ने लगाई सहायता की गुहार
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी से संबंध रखने वाले एसएसबी के एक सब इंस्पेक्टर उत्तर प्रदेश के बरेली में अचानक लापता हो गए हैं।
जोगिंद्रनगर से सबंध रखने वाले एसएसबी का सब इंस्पेक्टर उत्तर प्रदेश के बरेली में अचानक लापता हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने लूटपाट कर अपहरण की आंशका जताई है। स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी पत्र लिखकर हिमाचल प्रदेश सरकार और पुलिस महानिदेशक से सहायता की गुहार लगाई है।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार एक माह की छुट्टी काटकर जोगिंद्रनगर के चलारग निवासी सब इंस्पेक्टर धर्म सिंह (57) 31 दिसंबर को सुबह जोगिंद्रनगर से चंडीगढ़ के लिए बस से रवाना हुआ था। यहां से आगे का सफर रेलगाड़ी से पूरा कर पहली जनवरी सुबह करीब चार बजे बरेली पहुंचा। जहां से एसएसबी के सब इंस्पेक्टर धर्म सिंह ने जोगिंद्रनगर में अपने परिजनों को फोन कर बताया कि वह बेहोशी की हालत में है बैग नकदी ओर एक मोबाइल फोन भी छीन लिया गया है। उनके साथ मारपीट भी हुई है। वह कहां पर इसकी जानकारी भी नहीं है।
वीरवार को भाई कर्म सिंह ने स्थानीय प्रशासन को लिखे पत्र में अपने भाई धर्म सिंह के साथ उत्तर प्रदेश के बरेली ओर सहांजापूर के बीच किसी नशीले पदार्थ को खिलाकर लूटपाट कर इस वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई है। बताया कि एसएसबी के पलिया स्थित मुख्यालय में तैनाती देने से पहले ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है। लापता चल रहे एसएसबी सब इंस्पेक्टर की मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने भी तलाश शुरू कर दी है।