टैक्स चोरों से वसूला अढ़ाई करोड़ जुर्माना
पांच लाख 19 हजार वाहनों की जांच, टैक्स से आए तीन लाख 50 हजार रुपए
पंजाब-हरियाणा-उत्तराखंड की सीमा पर बढ़ाई चौकसी
राज्य के अलग-अलग हिस्सों में टैक्स चोरी कर भाग रहे मालवाहक वाहनों पर आबकारी विभाग ने शिकंजा कस दिया है। वाहनों की धरपकड़ के दौरान पांच लाख 19 हजार 422 की जांच के बाद अढ़ाई करोड़ रुपए जुर्माना और साढ़े तीन लाख रुपए से ज्यादा टैक्स के रूप में राजस्व जुटाया है। आबकारी कराधान विभाग ने बीते नौ महीने में अढ़ाई करोड़ रुपए से ज्यादा का राजस्व जुटाया है। इस धनराशि में तीन लाख 50308 रुपए टैक्स के रूप में वसूल किए हैं, जबकि दो करोड़ 55 लाख 55 हजार 113 रुपए की राशि जुर्माने के तौर पर वसूली गई है। 50 हजार रुपए से अधिक कीमत का सामान लेकर एक जगह से दूसरी जगह जाने वाले वाहनों को ई-वे बिल लेना अनिवार्य है। विभाग ने सरकारी खजाने में राजस्व बढ़ाने के लिए वाहनों की जांच का खास अभियान छेड़ा है और इसके लिए अलग-अलग टीमें तैनात की हैं।
इनमें पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड के सीमावर्ती इलाकों में आवाजाही कर रहे मालवाहक वाहनों पर खास नजर रखी जा रही है। जबकि राज्य के अंदरूनी हिस्सों में भी टीमों को तैनात किया गया है। इस धर पकड़ अभियान के दौरान दिसंबर में विभाग ने अलग-अलग जगह 35409 वाहनों की जांच कर 17 लाख 54 हजार 668 रुपए पेनल्टी वसूल की है। विभाग ने यह कार्रवाई उन्हीं वाहनों पर की है, जो बिना टैक्स चुकाए सामान ढोते पाए गए हैं। खास बात यह है कि दिसंबर महीने में ऐसा एक भी वाहन विभाग की टीम को नहीं मिला है, जो टैक्स देकर सामान ले जा रहा हो।