ठेकों की नीलामी आज फिर, प्रदेश भर में 240 शराब ठेकों के लिए होंगे टेंडर
राज्य कर एवं आबकारी विभाग शनिवार को एक बार फिर से शराब ठेकों की नीलामी करने जा रहा है। बताया जाता है कि विभाग के पास 240 शराब ठेके बचे हैें जिनकी बिक्री नहीं हो पाई है। इसे देखते हुए शनिवार को दोबारा से कांगड़ा, शिमला, मंडी, कुल्लू व बिलासपुर में शराब ठेकों की नीलामी रखी गई है। माना जा रहा है कि रिजर्व प्राइज ज्यादा होने की वजह से शराब ठेकेदार यहां ठेके लेने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। पिछले कल वीरवार को भी विभाग ने इनकी बिक्री के लिए प्रयास किया था मगर तब भी मात्र 8 ठेके ही बिक पाए थे।
अब एक बार फिर इस तरह का प्रयास किया जाएगा जिसके बाद फिर सरकारी एजैंसियों को ही शराब ठेके देने पड़ेंगे। वन विकास निगम, सिविल सप्लाई कारपोरेशन, हिमफैड, एचपीएमसी, एसआईडीसी व जीआईसी को शराब ठेके दिए जाने हैं। इन एजैंसियों में भी अभी ऊहापोह की स्थिति है कि वो इनको ले या न लें। वैसे इन सरकारी एजैंसियों को शराब ठेके देकर सरकार को नुकसान ही होगा क्योंकि इनसे रिजर्व प्राइज भी नहीं मिल पाएगा। बहरहाल देखना होगा कि शनिवार को जो दोबारा से प्रयास राज्य कर एवं आबकारी विभाग करने जा रहा है वो कितना कामयाब होता है।