डलहौजी बनीखेत मे होटल प्रबंधक हत्या मामले मे आरोपियों की रिमांड पांच दिन बढ़ी
पुलिस ने डलहौजी अदालत में पेश किए दोनों आरोपी
जांच कर रही सीआईडी अब पांच दिन करेगी दोनों से पूछताछ
डलहौजी (चंबा)। पर्यटन नगरी डलहौजी के बनीखेत में नए साल के जश्न के दौरान होटल प्रबंधक की हत्या के आरोप में फंसे दो पुलिस जवानों का रिमांड पांच दिन और बढ़ा दिया गया है। मंगलवार को दोनों आरोपियों को डलहौजी की अदालत में पेश किया गया। यहां पर अदालत ने दोनों को पांच दिन की रिमांड पर भेजा है। पांच दिन के बाद उन्हें दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा। इन पांच दिनों में सीआईडी दोनों आरोपियों से हत्या के मामले में पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि बनीखेत के निजी होटल में 31 दिसंबर को नए साल के जश्न के बाद देर रात यह घटना घटी थी। इसमें एक होटल प्रबंधक की मौत हो गई। वहीं एक होटल कर्मी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है जबकि मामले में आरोपी एक पुलिस जवान भी घायल है। इस मामले में दो दिन पहले एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुई थी। इसमें रैंप से ऊपर और नीचे दो लोग बेसुध दिखाए गए हैं जबकि सात मिनट का सीसीटीवी फुटेज भी गायब है। इसको लेकर भी जांच टीम गहनता से जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही इस केस की गुत्थी सुलझेगी। फिलहाल, इस मामले को सीआईडी को सौंप दिया गया है। अब देखना होगा कि सीआईडी इस मामले में किस तरह से अपनी जांच को आगे बढ़ाती है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों को पांच दिन की रिमांड पर भेजा गया है।