ड्रग पैडलर को पकड़ते ही मुंह कवर करेगी पुलिस, यह है वजह
कांगड़ा के युवक ने पुलिस के सामने निगल ली थी चिट्टे की पुडिय़ा
पिछले माह जनवरी में एक ड्रग पैडलर द्वारा पुलिस टीम के समक्ष चिट्टे की पुडिय़ा निगल लेने के बाद पुलिस महकमे ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत अब पुलिस जब भी किसी ड्रग पैडलर से चिट्टा बरामद करेगी तो मुजरिम को पकडऩे के तुरंत बाद सबसे पहले किसी भी तरह उसका मुंह इस तरीके से बंद किया जाएगा जिससे कि वो कुछ निगल न सके। दरअसल जनवरी में पुलिस टीम ने कांगड़ा जिला से ताल्लुक रखने वाले एक ड्रग पैडलर को बड़सर में पकड़ा था। बताते हैं कि उस पुडिय़ा में 15 ग्राम चिट्टा था। उस चिट्टे को वो बेचने के लिए लाया था। पकडऩे के बाद जब पुलिस टीम उससे पूछताछ कर रही थी उसने सबूत मिटाने के लिए पोलिथीन के लिफाफे में बंद चिट्टे की पुडिय़ा को निगल लिया और उसे चबा गया।
बाद में उसका वीडियो भी वायरल हुआ। एक साथ इतना चिट्टा निगल लेने के बाद उस युवक की हालत बिगड़ी और नाजुक हालत में उसे अस्पताल लाया गया। उसके बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एम्स बिलासपुर रैफर किया गया। जानकारी है कि इतनी मात्रा में एक साथ इतना सिंथेटिक ड्रग निगलने से उसकी किडनी डैमेज हो गई है और स्थिति नाजुक है। पुलिस कस्टडी में हुए इस घटनाक्रम ने मौके पर मौजूद टीम की मुश्किलें भी बढ़ाई हैं। इसे देखते हुए पुलिस महकमे ने कड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि ड्रग पैडलर को पकडऩे के बाद बाकी की प्रक्रिया बाद में करनी है सबसे पहले उसका मुंह किसी भी तरीके से कवर करना है ताकि वो कोई ऐसी वस्तु इन्टेक न कर ले।
एक की हो चुकी है मौत
पुलिस की मानें तो दूसरे जिला में इसी तरह की घटना कुछ समय पहले पेश आ चुकी है। इसमें भी एक ड्रग पेडलर को चिट्टे के साथ जब पकड़ा गया, तो उसने भी चिट्टे से भरी