तीसरी क्लास की बच्ची की स्कूल में हार्ट अटैक से मौत, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
गुजरात के अहमदाबाद के थलतेज में मौजूद कक्षा 3 में पढ़ने वाली 8 साल की बच्ची, गार्गी तुषार रणपारा की स्कूल में मौत हो गई। लड़की को अचानक सीने में दर्द उठा। लड़की लॉबी की कुर्सी पर बैठ गई फिर अचानक गिर पड़ी। स्कूल स्टाफ द्वारा लड़की को तुरंत जाइडस अस्पताल ले जाया गया।
इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने जानकारी दी कि हार्ट बीट थम जाने की वजह से बच्ची की मौत हो गई। आशंका है कि बच्ची की कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई है।