6 अगस्त 2024
स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि सत्ता छिनती देख भाजपा सरकार प्रदेश के लोगों को लालीपोप देकर उनकी वोट हडपकर ऐनकेन प्रकेरण सत्ता चाहती है। विद्रोही ने कहा कि जो सरकार विगत साढ़े 9 सालों सेे अपने जनविरोधी फैसलों से प्रदेश के किसान, मजदूर, युवाओं व आमजन को त्रस्त करती आ रही है, वह भाजपा सरकार अब अपने आपको जनहितैषीे होने का दिखावा कर रही है। साढ़े 9 साल तक किसानों के नाक में दम करने वाली भाजपा पर किसान कैसे विश्वास करे कि यह कभी भी किसान हितैषी हो सकते है। जब प्रदेश का किसान भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का मन बना चुका है, तब वह किसानों को ठगकर उनकी वोट हडपना चाहती है जिसे हरियाणा का किसान बखूबी समझता है। विद्रोही ने कहा कि प्रदेश को बेरोजगारी में नम्बर वन बनाकर अब भाजपा सरकार रेवडियों की तरह नौकरीे बांटकर युवाओं को ठगने की फिराक में है। सवाल उठता है कि आनन-फानन में नियमों को तांक पर रखकर दी जाने वाली सरकारी नियुक्तियां कोर्ट स्क्रूटनी पर खरी उतरेगी या नही। युवाओं को नौकरी देने के नाम पर वोट हडपने का यह कुप्रयास कहीं युवाओं का भविष्य ही न बर्बाद कर दे, इस पर भी भाजपा सरकार विचारने को तैयार नही। विद्रोही ने कहा कि प्रदेश में सबसे महत्वपूर्ण सवाल कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की नीति बनाने है जिसे भाजपा सरकार पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में दिये गए आश्वासन के बाद भी लगातार टाल रही है। भाजपा हर चाल विधानसभा चुनाव में कैसे वोट हडपी जाये, इसी को ध्यान में रखकर चल रही है। प्रदेश के लोगों को सावधान रहकर भाजपा की चालों को बेनकाब करना होगा और उसके लालीपोपों की उपेक्षा करके आने वाले पांच सालों के लिए कांग्रेस के रूप में एक बेहतर सरकार चुनने को प्राथमिकता देकर हरियाणा को फिर से चौतरफा विकास व सर्वजनहिताय की पटरी पर वापिस लाना होगा।