थाना बिसरख पुलिस एवं बदमाशों के साथ हुयी मुठभेड के सम्बन्ध में
दिनांक 10.02.2025 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा कामाख्या बिला से चिपियाना की ओर जाने वाले तिराहा पर चैकिंग की जा रही थी तभी चिपियाना की तरफ से एक मोटर साइकिल जिस पर दो व्यक्ति सवार थे आते दिखाई दिये, जिन्हे पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखकर मोटर साइकिल सवार व्यक्ति पीछे मुडकर चिपियाना की ओर जाने वाले रास्ते की तरफ तेजी से भगाने लगे। संदिग्ध होने पर बिसरख पुलिस द्वारा मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों का पीछा किया गया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्तियो की मोटर साइकिल फिसल कर गिर गई और मोटर साइकिल पर सवार दोनो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसकी पहचान अमित पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम रहोली थाना कुढ फतेहगढ जिला सम्भल उम्र करीब 24 वर्ष के रूप में हुयी तथा दूसरे बदमाश को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान सद्दाम पुत्र मौ0 नजर निवासी मौहल्ला कुरेसियान नकाशा मस्जिद के पास कस्बा व थाना कोतवाली चंदोसी जिला सम्भल उम्र करीब 23 वर्ष के रूप में हुयी। बदमाशो के कब्जे से 02 देशी तमंचे .315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 खोखा कारतूस .315 बोर तथा थाना बिसरख क्षेत्र से चोरी की गयी 01 मो0सा0 स्पलेन्डर रजि0न0 यूपी 16 सीजे 1270 बरामद हुई है। पूछताछ करने पर बदमाशों द्वारा बताया गया कि बरामद मो0सा0 ब्लू सफायर माल के पीछे से चोरी की गयी थी। घायल बदमाश को उपचार हेतू अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।
अभियुक्तों का विवरणः
अमित पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम रहोली थाना कुढ फतेहगढ जिला सम्भल उम्र करीब 24 वर्ष
सद्दाम पुत्र मौ0 नजर निवासी मौहल्ला कुरेसियान नकाशा मस्जिद के पास कस्बा व थाना कोतवाली चंदोसी जिला सम्भल उम्र करीब 23 वर्ष
बरामदगी का विवरण–
चोरी की मोटर साइकिल स्पलेन्डर रजि0न0UP 16CJ1270 सम्बन्धित मु0अ0सं0 103/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर
दो तमंचा .315 बोर, दो जिन्दा कारतूस .315 बोर , दो खोखा कारतूस 315 बोर
मीडिया सेल
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
Home » थाना बिसरख पुलिस एवं बदमाशों के साथ हुयी मुठभेड
Nation News Desk
Remember, each pitch sent is an opportunity to present your brand or business to a new audience, as well as build new relationships within the media.
So if you have any Pitch around you write us at : editor@nationnews.in