दिवाली पर अब चलेगी 155 स्पेशल HRTC की बसें, ऑनलाइन बुकिंग फुल होने से परिवहन निगम ने लिया फैसला
ऑनलाइन बुकिंग फुल होने से परिवहन निगम ने लिया फैसला, दो दिन मिलेगी सुविधा
दिवाली पर एचआरटीसी 100 नहीं बल्कि 155 बसें चलाएगा। निगम की ऑनलाइन बुकिंग में बसें फुल हो गई है। ये बसें 29 व 30 अक्तूबर को चलेंगी , जिसके बाद दो व तीन नवंबर को भी जरूरत के अनुसार भेजी जाएंगी। 30 अक्तूबर को दिल्ली को 14 डिपो से 60 स्पेशल बसें चलेगी। इसमें दिल्ली से पालमपुर सात साधारण बसें, जोगिंद्रनगर को एक, पठानकोट के लिए एक, बैजनाथ के लिए सात, धर्मशाला के लिए सात साधारण बसें व एक वोल्वो बस, नगरोटा के लिए पांच साधारण बसें, हमीरपुर के लिए सात साधारण व एक वोल्वो बस, देहरा के लिए पांच ऑडिनरी बसें, ऊना के लिए पांच, नालागढ़ के दो, दिल्ली से कुल्लू के लिए दो वोल्वो बसें, धर्मपुर के लिए दो, सरकाघाट के लिए पांच स्पेशल ऑडिनरी बसों का संचालन किया जाएगा। दिल्ली से प्रदेश के लिए 54 ऑडिनरी बसें और छह वोल्वों बसों का संचालन किया जाएगा।
बद्दी से 25 स्पेशल बसें
बद्दी से निगम 25 स्पेशल बसें विभिन्न जिलों व डिपुओं लिए चलाएगा। 29 अक्तूबर का मंडी के लिए एक, पालमपुर के लिए एक, हमीरपुर के लिए दो, देहरा के लिए दो, बिलासपुर को दो, ऊना को दो बसें चलेगी। इसके अतिरिक्त 30 अक्तूबर को मंडी के लिए एक, चंबा के लिए एक, धर्मशाला एक, पालमपुर एक, देहरा एक, बिलासपुर एक, ऊना तीन, नगरोटा एक, बैजनाथ एक, सरकाघाट एक, जोगिंद्रनगर एक और धर्मपुर के लिए एक स्पेशल बस चलेगी।
चंडीगढ़ से चलेगी 70 बसें
29 व 30 अक्तूबर को एचआरटीसी चंडीगढ़ से 70 स्पेशल बसें चलाएगा। इसमें 29 अक्तूबर को चंडीगढ़ से विभिन्न जिलों के लिए 29 और 30 को 41 बसों का संचालन किया जाएगा । 29 अक्तूबर को चंबा को दो, धर्मशाला दो, बैजनाथ दो, पालमपुर दो, नगरोटा बगवां दो, देहरा दो, हमीरपुर दो, ऊना तीन,