
नेशन न्यूज़, कुरूक्षेत्र । देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रदेश स्तरीय जयंती पिपली अनाज मंडी में 31मई 2025 सुबह 9:00 बजे को बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वह मान्य व्यक्ति पहुंच रहे हैं । देवी अहिल्याबाई होल्कर अनुसंधान विकास केंद्र की टिम व अध्यक्ष विनोद पाल होलकर झांसा ने दर्जनों गांव का तूफानी दौरा किया । अजराना, पिपली माजरा, भुसतला,अजराना खुर्द, रोहटी, अजरावर, खेड़ी, जेतपुरा इस्माईलाबाद, इस्माईलपुर , आधी गांवों में जाकर सभी समाज बंधुओ को न्योता दिया गया ।
उन्होंने कहा कि देवी अहिल्याबाई होल्कर जयंती की जयंती भारतीय जनता पार्टी 21मई से 31मई तक मना रही हैं ।देश के कौन-कौन में गांव गांव ब्लॉक ब्लॉक ज़िला स्तर पर मनाई जा रही है जिसका समापन 31मई को कुरुक्षेत्र की पावन धरा पिपली अनाज मंडी में किया जा रहा है । इस मौके पर पालाराम पिपली माजरा, विनोद पाल झांसा, रतिराम रोहटी, रूलदा राम जैतपुर, कर्म सिंह मीरापुर ,जगतार चम्मू, अवतार पाल इस्माइलपुर,राजकुमार इस्माईलाबाद, राजकुमार अजरावर ,दर्शन लाल ठसका आदि ने कहा कि भारी संख्या में 31मई को पिपली अनाज मंडी में पहुंचकर देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की जयंती में शामिल हों ।