दो सडक़ हादसों में दो की दर्दनाक मौत
नालागढ़ के अंतर्गत दो सडक़ हादसों में एक डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे और एक ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में लापरवाही का मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतकों के शव का पोस्टमाट्र्म करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। पहला मामला प्लासड़ा गांव के पास पेश आया, जहां ग्रैवर से ओवरलोड ट्रैक्टर चढ़ाई पर खड़ा हो गया और ट्रैक्टर चालक निर्मल पुत्र विजय पाल निवासी गांव अलीगढ़ उत्तर प्रदेश की ट्रैक्टर व ट्राली के बीच दबने से मौत हो गई । इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगो ने चालक को गंभीर अवस्था में नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना नालागढ़ के अंतर्गत गांव डाडी भोला के पास एक तेज़ रफ्तार टिप्पर ने सडक़ पार कर रहे एक डेढ़ वर्ष के बच्चे को रौंद दिया।
इससे कार्तिक पुत्र राजू निवासी गांव बउंधन बजुर्ग पीओ खुर्द थाना सिरौली तहसील आंवला जिला बरेली उत्तर प्रदेश टिप्पर के पिछले टायर के नीचे कुचले जाने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई । बच्चे को उसके परिजन इलाज हेतू नालागढ़ अस्पताल लाए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल का दौरा किया और पाया की यह हादसा टिप्पर चालक द्वारा टिप्पर को लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है । पुलिस ने टिप्पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने दोनों ही मामलों में लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।