धर्मपुर में एसआईयू की टीम ने कंधे के पीट्ठू बैग में नशे की 800 टैबलेट्स छिपा कर ले जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक को पुलिस ने ड्रग निरीक्षक के हवाले कर दिया है। फिलहाल की पूछताछ में पता चला है कि युवक नशे के इस सामान को जीरकपुर से खरीदकर लाया था।
सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को एसआईयू की टीम धर्मपुर इलाके में गश्त पर मौजूद थी। जब यह टीम परवाणू के टीटीआर चौक पर पहुंची तब टीम के सदस्यों ने पीठ पर पिट्ठू बैग लाद कर जा रहे एक युवक पर संदेह हुआ। युवक पुलिस से नजरेे चुराता हुआ चलता दिखा था। पूछताछ में युवक ने स्वयं को सोलन के घट्टी गांव निवासी कमल कुमार बताया। 31 वर्षीय कमल के पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से नशे में प्रयेग की जाने वाली कुल 800 प्रतिबंधित टैबलेट्स बरामद हुई। उसके पास इन दवाओं का न तो लाइसेंस ही था और न ही वह पुलिस के सामने इन प्रतिबंधित दवाइयों को ले जाने की कोई ठोस वजह ही बता सका। पुलिस ने उसे अरेस्ट करके ड्रग निरीक्षक के हवाले कर दिया। एसपी के अनुसार फिलहाल की पूछताछ में पता चला है कि वह इन गोलियों को जीरकपुर से खरीदकर लाया था। पुलिस कमल के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है।