धर्मशाला में नाबालिग से रेप, उत्तर प्रदेश के आरोपी ने रिश्तेदार को बनाया हवस का शिकार, रिमांड पर भेजा
जिला मुख्यालय धर्मशाला के तहत एक प्रवासी पर नाबालिग रिश्तेदार के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी की पहचान सैफी पुत्र गयासुद्दीन निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल करवाने के साथ ही आरोपी को गत 30 अगस्त को हिरासत में ले लिया था। इसी दिन आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला था। जबकि अब सोमवार को आरोपी को दोबारा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से फिर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी नाबालिग को यहां पढ़ा लिखा रहा था।
साथ ही करियर बनाने का झांसा देने के साथ उससे अश्लील हरकतें करता था। इस संबंध में पीडि़त नाबालिग की ओर से स्कूल सहेलियों से बात सांझा करने के बाद महिला पुलिस थाना धर्मशाला में स्कूल की ओर से प्रभावी कदम उठाते हुए शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायत के आधार पर महिला पुलिस थाना ने शुरूआती जांच पड़ताल कर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की। एएसपी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि नाबालिग के दुष्कर्म की शिकायत महिला पुलिस थाना में पहुंची है। इस संदर्भ में पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है।