नई बसों की खरीद पर फैसला इस दिन, परिवहन निगम ने बुलाई निदेशक मंडल की बैठक, मंजूरी का इंजतार
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के निदेशक मंडल की बैठक अब 22 फरवरी को रख दी गई है। इससे पहले तीन बार यह बैठक टल चुकी है और इस बार उम्मीद है कि निदेशक मंडल की बैठक हो जाएगी। क्योंकि इसके बाद फिर वर्तमान एमडी रोहन चंद ठाकुर दिल्ली चले जाएंगे, जिनके जाने से पहले बसों की खरीद का मामला यहां सुलझ सकता है। निदेशक मंडल ने बसों की खरीद को मंजूरी देनी है, जिसके साथ ही एचआरटीसी में कई नई बसें आनी शुरू हो जाएंगी। एचआरटीसी को सबसे पहले डीजल की 250 बसों की खरीद करनी है, जिसके लिए टेंडर में कुछ नए प्रावधान करने की इजाजत निदेशक मंडल से चाहिए।
इसके साथ 24 सुपर डीलक्स लग्जरी बसें भी खरीदी जानी है, जिनके लिए कंपनी का चयन कर लिया गया है। चयनित कंपनी को वर्क ऑर्डर दिया जाना है और वो तभी होगा जब निदेशक मंडल से इसकी अनुमति हासिल होगी। साथ ही साथ अन्य बसों की खरीद के मामले भी इस बैठक में रखे जाने हैं, जिसमें सबसे प्रमुख इलेक्ट्रिक बसों की खरीद और 100 मिनी बसों की खरीद का है। 327 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की जानी है, जो एक साल से भी लंबे समय से अटकी हुई हैं। इन बसों में पहले चरण में 297 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद करने के लिए कंपनी का चयन कर लिया गया है, परंतु इसमें भी नेगोसिएशन का मसला चल रहा है। रविवार को एमडी रोहन चंद ठाकुर ने अधिकारियों को बुलाया था और कुछ मसलों पर उनसे बातचीत की है।