नवंबर से हिमाचल में दौड़ेंगी नई इलेक्ट्रिक बसें, जानें एक बस की कीमत
नवंबर से हिमाचल में दौड़ेंगी नई इलेक्ट्रिक बसें, जानें एक बस की कीमत
हैदराबाद में एचआरटीसी ने की इंस्पेक्शन, अगले महीने फाइनल निरीक्षण को जाएगी तकनीकी टीम
297 बसों की खरीद, एक बस की कीमत एक करोड़ 71 लाख
12 साल तक कंपनी ही करेगी बसों की मेंटेनेंस
हिमाचल प्रदेश को नवंबर में नई इलेक्ट्रिक बसें मिलनी शुरू हो जाएंगी। एचआरटीसी ने नई इलेक्ट्रिक बसों के स्ट्रक्चर को फाइनल कर दिया है। अगले महीने फाइनल इंस्पेक्शन के बाद इन बसों को हरी झंडी दिखा दी जाएगी । जिस कंपनी को एचआरटीसी ने यह काम सौंपा है उसने तेजी से काम चलाया हुआ है। शुरुआत में इन बसों का ढांचा किस तरह का होगा इसे अप्रूव करवाने के लिए कंपनी ने एचआरटीसी के अफसरों को बुलाया था। एचआरटीसी के अधिकारी हैदराबाद गए थे, जहां पर उन्होंने बसों के ढांचे को पूरी तरह से परखने के बाद फाइनल कर दिया। अब इन पर आगे काम शुरू हो चुका है। हिमाचल प्रदेश 297 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद करने जा रहा है, जिसके लिए दो महीने पहले उसने वर्क ऑर्डर दिया था। प्रत्येक बस एचआरटीसी को एक करोड़ 71 लाख रुपए में मिलेगी। हालांकि इस रेट काफी ज्यादा है लेकिन यह पहले से ज्यादा आराम दायक भी होंगी। इन बसों की मेंटेनेंस 12 साल तक संबंधित कंपनी ही देखेगी। -एचडीएम
बसों के ढांचे को फाइनल कर दिया है। अगले महीने तकनीकी टीम फाइनल इंस्पेक्शन करेगी, जिसके बाद उम्मीद है