नाथपा झाखड़ी प्रोजेक्ट का एक और रिकार्ड
आठ महीने के भीतर डिजाइन एनर्जी उत्पादन में हासिल की उपलब्धि
एसजेवीएन के सर्वोत्कृष्ट 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन ने डिजाइन एनर्जी उत्पादन में एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। गत पहली दिसंबर को एनजेएचपीएस ने 6612 मिलियन यूनिट के अपने डिजाइन एनर्जी उत्पादन को हासिल किया। यह 19 नवंबर, 2011 को स्थापित सबसे शीघ्र डिजाइन एनर्जी उत्पादन रिकार्ड के बाद दूसरा सबसे शीघ्र डिजाइन एनर्जी उत्पादन रिकार्ड है। यह असाधारण उपलब्धि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के आठ माह के भीतर हासिल की गई है। 116 दिनों तक 110 फीसदी संयंत्र ओवरलोडिंग के परिणामस्वरूप विद्युत स्टेशन 1650 मेगावाट की क्षमता पर प्रचालित हुआ। इसके अलावा, सतलुज नदी में उच्च गाद स्तर के बावजूद अद्वितीय दक्षता और परिचालन उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए विद्युत स्टेशन बिना किसी शटडाउन के प्रचालित होता रहा।
यह रिकार्ड-ब्रेकिंग उपलब्धि एनजेएचपीएस की तकनीकी विशेषज्ञता, निरंतर निष्पादन और प्रचालन उत्कृष्टता का प्रमाण है। यह उपलब्धि यह भी दर्शाती है कि एनजेएचपीएस निरंतर अपनी तकनीकी क्षमताओं को बढ़ा रहा है और भविष्य में और भी अधिक विद्युत उत्पादन के बेंचमार्क को हासिल करने की दिशा में अग्रसर है। एसजेवीएन ने इस सफलता का श्रेय सभी एसजेवीएनाइट्स, विशेषकर एसजेवीएन प्रबंधन के मार्गदर्शन में टीम एनजेपीएचएस के अटूट समर्पण एवं असाधारण टीम वर्क को दिया है तथा विद्युत मंत्रालय, हिमाचल प्रदेश सरकार, स्थानीय प्रशासन, स्थानीय जनता और सभी हितधारकों के प्रति उनके निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। ऐसी उपलब्धियां भारत की जलविद्युत परियोजनाओं की क्षमता का कुशलतापूर्वक उपयोग करने की दक्षता, राष्ट्र की ऊर्जा आत्मनिर्भरता एवं