8.7 C
New York
November 21, 2024
NationNews
Home » Blog » नालागढ़ में विवादित पोस्ट प्रकरण में पांच गिरफ्तार
Latest News

नालागढ़ में विवादित पोस्ट प्रकरण में पांच गिरफ्तार

नालागढ़ में विवादित पोस्ट प्रकरण में पांच गिरफ्तार

नालागढ़ में सोशल मीडिया पर एक समुदाय विशेष के युवक की पोस्ट से उपजे विवाद के बीच पुलिस ने एहतियातन पांच युवकों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें रविवार शाम एसडीएम नालागढ़ के समक्ष पेश करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया। बता दें कि एक समुदाय विशेष के युवक द्वारा सोशल मीडिया पर गत दिनों कथित धमकी भरी पोस्ट से विवाद हो गया था, इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने तीन दिन तक जमकर हंगामा और प्रर्दशन किया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पहले नालागढ़ पुलिस थाना में दंगा, गैरकानूनी ढंग से एकत्र होने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया था, लेकिन अब चार दिन बाद नालागढ़ थाना के बजाय मानपुरा पुलिस थाना में इन्हीं युवकों को अलग धाराओं में एहतियातन गिरफ्तार किया गया। फिलवक्त गिरफतारी के साथ ही विवाद शांत हो गया है। पुलिस जिला प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस को लिखित शिकायत में सल्लेवाल निवासी अनिल कुमार ने आरोप लगाया था कि उसे एक समुदाय विशेष के युवक द्वारा उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर पिछले कुछ दिनों से धमकाया जा रहा था और उसे डर था कि कहीं उस पर हमला न हो जाए या उसे झूठे मामले में न फंसा दिया जाए।
उसने पुलिस से अनुरोध किया कि वह आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करे, जिनकी उसने पहचान की है और कहा कि वे सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ पोस्ट करके बहुसंख्यक समुदाय का अपमान कर रहे हैं। पीडि़त युवक ने अपनी शिकायत में अपराधियों के वाहन पंजीकरण नंबर भी प्रस्तुत किए थे। इसके बाद से नालागढ़ में हिंदू संगठन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मुखर हो गए।

Related posts

Sensex Share Market Today:Here’s the latest update on the Sensex share market

Nation News Desk

प्राकृतिक कारणों से खराब हुई फसल पूरी तरह कवर होती है और किसानों को उसका लाभ मिलता है: श्री शिवराज सिंह चौहान

Nation News Desk

Pollution Issues in Baddi, Himachal Pradesh

Nation News

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!