नाहन मे बड़ी कार्रवाई 1.136 किलो अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
टीम ने मौके पर ही दोनों आरोपियों से नशे की खेप कब्जे में लेकर पुलिस थाना माजरा में केस दर्ज कर लिया है
नाहन : नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत सिरमौर पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। ताजातरीन मामले में पुलिस ने 2 नशा तस्करों को 1.136 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई को SUI नाहन की टीम ने अंजाम दिया।
दरअसल, गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईयू टीम ने मंगलवार देर शाम को मंडी खाला पुल, गिरिनगर के पास दो व्यक्तियों को अफीम की बड़ी खेप के साथ धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शिखर चंद पुत्र इशाक लाल निवासी गांव मछरौली, तहसील व जिला शामली (उत्तर प्रदेश) और मंगल सैन पुत्र बाबूराम निवासी गांव भोगी माजरा, तहसील व जिला शामली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
टीम ने मौके पर ही दोनों आरोपियों से नशे की खेप कब्जे में लेकर पुलिस थाना माजरा में केस दर्ज कर लिया है। उधर, एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने अफीम के साथ दो लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।