नुकसान की रिपोर्ट तैयार करें अधिकारी, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने एनएच-305 के काम का लिया जायजा
नुकसान की रिपोर्ट तैयार करें अधिकारी, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने एनएच-305 के काम का लिया जायजा
केंद्रीय राज्य सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री अजय टम्टा ने आज कुल्लू पहुंचकर आपदा से क्षतिग्रस्त जिया, छूरुडू, रायसन, बिंंदु ढांक आदि क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने इस अवसर पर भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान प्रभावित लोगों से मुलाकात भी की। इसके उपरांत केंद्रीय मंत्री ने कान्फे्रंस हाल कुल्लू में प्रशासन व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। बैठक में एनएचएआईए बीआरओ प्रोजेक्ट दीपक, सडक़ यातायात एवं राजमार्गद्ध मोर्थ पीआईयू द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रदेश में हाल में आई आपदा से सभी राजमार्गों को हुए नुकसान का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। बैठक में जानकारी दी गई कि कीरतपुर से मनाली के मध्य मशीनरी रात-दिन बहाली का कार्य कर रही है।
कई स्थानों पर सडक़ों और रास्तों को नुकसान पहुंचा है, जबकि लोगों की जमीनें और मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि प्रभावित इलाकों में हुए नुकसान का विस्तृत आकलन की पूर्ण रिपोर्ट तैयार करें, ताकि राहत एवं पुनर्वास तथा पुनर्निर्माण कार्यों को गति मिल सके। केंद्रीय मंत्री ने एनएच-305 का मौके पर जाकर नुकसान का जायजा भी लिया।