नोटिस के बाद भी नहीं भरा बिल, अब 538 उपभोक्ताओं के कटेंगे कनेक्शन
चुराह (चंबा)। तीसा क्षेत्र में बिजली बिल न भरने और बोर्ड के नोटिस का जवाब न देने पर 538 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने की तैयारी है। इसके लिए बोर्ड ने कर्मचारियों को अस्थायी तौर पर इन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। सोमवार से लाइनमैन अपने-अपने परिक्षेत्र के तहत डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटना शुरू कर देंगे। इन उपभोक्ताओं को लंबित बिजली बिल जमा करवाने के लिए बोर्ड ने एक माह पहले नोटिस जारी किए थे। इसमें उन्हें 15 दिन के भीतर बिल जमा करवाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन, उपभोक्ताओं ने नोटिस को अनदेखा करते हुए अपना लंबित बिल जमा नहीं करवाया, जो कि 10.68 लाख रुपये है। जिसकी अदायगी करने में ये उपभोक्ता आनाकानी कर रहे हैं। इसके चलते बोर्ड ने अब इन उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला ले लिया है
अब अगर इन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाते हैं तो इन्हें दोबारा बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए लंबित बिल के साथ 250 रुपये का अतिरिक्त शुल्क जमा करवाना होगा। उसके बाद ही उन्हें बिजली की सुविधा मिल पाएगी। अन्यथा उन्हें अंधेरे में ही रहना पड़ेगा। बिजली बोर्ड के इन आदेशों से डिफाल्टर उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है।
एक माह पहले बोर्ड ने 980 उपभोक्ताओं को बिल जमा करवाने के लिए नोटिस दिन थे। लेकिन, 538 उपभोक्ताओं ने अपना बिल जमा नहीं करवाया। इसके चलते उनके बिजली कनेक्शन अस्थायी तौर पर काटने के निर्देश जारी किए हैं।
अमित ठाकुर, सहायक अभियंता, बिजली बोर्ड,
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें🙏