पंजाब के अमृतसर में रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में गया था परिवार, डेढ़ घंटे बाद लौटे तो घर का नजारा देख कर फटी रह गई आंखें
पंजाब के अमृतसर में परिवार के लोग रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गए हुए थे। जब वे लौटे तो तो घर का नजारा देख कर उनकी आंखे फटी की फटी रह गई।
पंजाब के अमृतसर में एक परिवार पर दुखों पर पहाड़ टूट पड़ा। पहले रिश्तेदारी में किसी की मौत हो गई। परिवार वहां चला गया। जब कुछ देर बाद परिवार के लोग घर लौटे तो घर का नजारा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। दरअसर हुआ यूं कि चोरों ने उनके बंद घर में डाका डाल दिया। चोर घर से 70 लाख रुपये के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए।
अमृतसर में चोरों हौसले इतने बुलंद हैं कि वे दिन के उजाले में भी वारदात करने से नहीं कतराते। अमृतसर के प्रताप नगर में चोरों ने दिनदहाड़े बंद घर को निशाना बनाया। चोरी की यह घटना सोमवार दोपहर तीन बजे की है। परिवार के लोग रिश्तेदारी में किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था। तभी चोरों ने घर के ताले तोड़ वारदात को अंजाम दिया। परिवार के लोगों का कहना है कि वह एक से डेढ़ घंटे के लिए रिश्तेदार के घर पर गए थे। जब लौटे तो घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। कमरे की अलमारी के लॉक टूटे पड़े थे और सोने व चांदी के आभूषण और कैश चोरी हो गया
कैमरे में कैद हुआ चोर
वहीं घटना को अंजाम देने वाला एक चोर घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोर घर के मेन गेट से अंदर दाखिल होता है और दरवाजे का ताला तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम देकर निकल जाता है। चोर घर के बरामदे में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है।