पंजाब के कपूरथला मे बाबा ने पढ़ा ऐसा मंत्र कि महिला ने लूटा दिया सबकुछ बैंक के लॉकर से लाई 15 तोले सोना भी दे दिया
पंजाब में बड़ी ही हैरान कर देने वाली घटना हुई है। कपूरथला में एक बाबा ने महिला को अपने वश में कर उससे 4.5 लाख रुपये और 15 तोले सोने के गहने लूट लिया और फरार हो गया। आरोपी के साथ एक महिला भी शामिल है।
पंजाब के कपूरथला गांव आरियांवाल निवासी एक महिला को एक बाबा ने ऐसे अपने वश में किया कि महिला ने अपना सबकुछ लुटा दिया। क्योंकि महिला ने बाबा की बातों में आकर 4.5 लाख रुपये कैश और 15 तोले सोने के गहने भी उसे थमा दिए। घटनास्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरों में नौसरबाज बाबा की लूट की हरकत कैद हुई है। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद थाना सदर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी सब-डिवीजन दीपकरण सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
गांव आरियांवाल निवासी पीड़ित महिला आशा रानी ने बताया कि वह शनिवार को सिविल अस्पताल कपूरथला में दवाई लेने के लिए आई थी। दोपहर करीब 1 बजे दवाई लेने के लिए वह सिविल अस्पताल के सामने एक मेडिकल स्टोर पर गई थी। तभी वहां पर एक व्यक्ति ने आकर उससे कोई पता पूछा, तो उसने पता नहीं मालूम होने की बात कह दी है। आशा रानी जब दवाई लेकर सड़क के दूसरी तरफ सिविल अस्पताल के पास पहुंची तो वहां एक महिला ने उससे कहा कि उक्त बाबा बहुत करामाती हैं। वह आपका भी भला कर देंगे और उसने बाबा के पास जाने के लिए कहा। हालांकि आशा रानी ने बाबा के पास से इनकार कर दिया।
पैसे बढ़ाने का दिया लालच
इसके बाद बाबा और महिला दोनों उसके पास आए और बातों में लगाकर उसके पैसे कई गुणा बढ़ाकर भला करने की बात कही। इस पर आशा रानी ने कहा कि उसके पास तो पैसे सिर्फ दवाई क