पंजाब के फिरोजपुर में दहेज में नहीं मिली कार, ससुरालियों ने बहू को दिया जहर, एक साल पहले हुई थी शादी, पति, सास व ससुर फरार,
पंजाब में ससुरालियों ने बहू को जहर दे दिया। आरोपी सास, ससुर और पति ने महिला को इसलिए जहर खिला दिया क्योंकि उन्हें दहेज में कार नहीं मिली। दहेज के लोभी ससुरालियों की वजह से महिला जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रही है।
दहेज में नहीं दी कार
दुनिया चांद के बाद मंगल फतह की तैयारी में है। बावजूद इन सबके वास्तविक स्थिति आज भी ढ़ाक के तीन पात है। क्योंकि आज भी दहेज प्रथा कायम है। कई बेटियां दहेज की बलि भी चढ़ रही हैं। ऐसा ही एक मामला पंजाब के फिरोजपुर में भी सामने आया है। जहां एक बेटी को इसलिए जहर दे दिया गया क्योंकि शादी के दौरान उसके मायके वालों ने दहेज में ससुरालियों का कार नहीं दी।