पंजाब के मोहाली में बड़ा हादसा, इमारत गिरने से हिमाचल की युवती सहित दो की मौत, कई लोग मलबे में अभी भी दबे हुए है
दिसंबर 22nd, 2024 12:13 pm
यह खबर मैंने कल डाल भी दी थी लेकिन उस वक्त किसी की भी मृत्यु नहीं हुई थी मोहाली के गांव सोहाना में शनिवार को बेसमेंट की खुदाई के दौरान तीन मंजिला बिल्डिंग ढह गई। मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोगों के दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य पूरी रात चलता रहा। हादसे में दृष्टि वर्मा (20) पुत्री स्वर्गीय भगत वर्मा निवासी ठियोग (हिमाचल प्रदेश) की मौत हो गई। दृष्टि को गंभीर हालत में मलबे से निकाला गया था। इसके बाद उसे सोहाना अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरे मृतक की पहचान अंबाला के रहने वाले अभिषेक के रूप में हुई है।
एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि अभिषेक के परिजन रात से ही घटनास्थल पर जुटे हुए थे। अभिषेक की डेड बॉडी सुबह बाहर निकाली गई। सोहाना थाना पुलिस की टीम और आसपास के लोगों की मदद से सेना बचाव कार्य में जुटी है। एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि साहिबजादा अजीत सिंह नगर पुलिस ने बिल्डिंग मालिक परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह निवासी चाओ माजरा के खिलाफ शनिवार रात को सोहाना पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब पांच बजे बेसमेंट की खुदाई करते समय यह बिल्डिंग अचानक ढह गई। बिल्डिंग में एक जिम भी चल रहा था।
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें