पंजाब के लुधियाना मे आदमखोर बने कुत्ते: किसान के घर में घुसे, भैंस के दो कटरों को नोच कर खा गए; किसानों की सरकार को दी चेतावनी
पिछले 10 दिन में हड्डारोड़ी के ये आवारा खूंखार कुत्ते मासूम हरसुखप्रीत (11) और अर्जुन (11) को नोच कर मार चुके हैं और 15 से अधिक लोग इनके हमले में गंभीर जख्मी होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं।
लुधियाना के गांव हसनपुर में हड्डारोड़ी के आवारा कुत्तों का झुंड अब लोगों के घरों में घुसकर हमले करने लगा है लेकिन प्रशासन कार्रवाई के नाम पर गली में घूमने वाले आम आवारा कुत्तों को पकड़ रहा है।
आज शुक्रवार तड़के खूंखार कुत्तों के इस झुंड ने गांव के बीचोंबीच किसान हरमिंदर सिंह बबलू के घर में घुसकर दो दुधारू भैंस के नवजन्मे कटरों को नोच कर खा लिया। जब तक परिवार पहुंचा, पशुओं के चिथड़े हो चुके थे। खूंखार कुत्तों ने परिवार पर भी हमला किया। उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई।
पिछले 10 दिन में हड्डारोड़ी के ये आवारा खूंखार कुत्ते मासूम हरसुखप्रीत (11) और अर्जुन (11) को नोच कर मार चुके हैं और 15 से अधिक लोग इनके हमले में गंभीर जख्मी होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं। जिला प्रशासन ने एक निजी कंपनी को कुत्तों को पकड़कर नसबंदी का ठेका तो दिया लेकिन पशु पालन विभाग और बीडीपीओ सुधार की टीमें इस निजी कंपनी के साथ मिलकर गली में घूमने वाले आम कुत्ते पकड़ कर खानापूर्ति कर रही है। हसनपुर के लोगों ने इस मामले में पिछले दिनों भी लुधियाना फिरोजपुर राष्ट्रीय मार्ग पर धरना देकर यातायात ठप किया था।
आज की घटना के बाद बीकेयू डकौंदा धनेर के जिला उपाध्यक्ष जगरूप सिंह हसनपुर ने जिला प्रशासन और सरकार को सीधी चेतावनी दी है कि या तो इन आदमखोर कुत्तों को मारने का आदेश दें