पंजाब को दहलाने की साजिश पाक से आईएसआई ने भेजा आरडीएक्स और रॉकेट लॉन्चर, चार आरोपी गिरफ्तार
पड़ोसी मुकल्क पाकिस्तान में बैठे आतंकी पंजाब को दहलाने की साजिश रच रहे हैं। इस साजिश के तहत आईएसआई ने भारी मात्रा में आरडीएक्स और रॉकेट लॉन्चर भेजा था। लेकिन पंजाब पुलिस की मुस्तैदी से यह साजिश नाकाम हुई है।
पंजाब की काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने सूबे को दहलाने की साजिश बेनकाब करते हुए भारी मात्रा में आरडीएक्स व रॉकेट लॉन्चर बरामद किए हैं। यह खेप जालंधर-कपूरथला हाईवे पर सुभानपुर से बरामद की गई है। यह ऑपरेशन काउंटर इंटेलिजेंस हेड एआईजी नवजोत माहल की अगुआई में चलाया गया। डीजीपी गौरव यादव जल्द ही मीडिया के समक्ष इस संबंध में जानकारी साझा करेंगे।