पंजाब में भरी पंचायत में सरपंच पर चलाई गोलियां, पंचायती जमीन की बोली के दौरान हुआ विवाद
आरोपी गुरजीत सिंह ने पहले सरपंच से धक्का-मुक्की की। इस दौरान साथी कश्मीर सिंह की डब से रिवाॅल्वर निकालकर सरपंच पर दो गोलियां चला दीं। सरपंच हरभजन सिंह ने बुर्जी के पीछे जाकर जान बचाई।
खडूर साहिब से चार किमी की दूरी पर गांव गगड़ेवाल की पंचायती जमीन की बोली के दौरान हुआ विवाद गहरा गया। आरोपी गुरजीत सिंह ने रिवाॅल्वर से भरी पंचायत में सरपंच हरभजन सिंह पर गोलियां दाग दी। इसमें सरपंच बाल-बाल बचा। थाना वेरोवाल में एफआईआर दर्ज कर ली गई। हालांकि आरोपी फरार है।