पंजाब में 2.36 लाख करोड़ का बजट पेश, कोई नया टैक्स नहीं
‘मेरा पंजाब-बदलता पंजाब’ नशा मुक्त नहीं हो रहा है पंजाब थीम, कोई नया टैक्स नहीं, पहली बार होगी ड्रग जनगणना
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार का चौथा बजट पेश किया। उन्होंने ‘मेरा पंजाब, बदलता पंजाब’ थीम पर 2.36 लाख करोड़ रुपए का बजट रखा। यह पिछली बार से करीब 15 फीसदी ज्यादा है। बजट में सरकार का फोकस नशे पर रहा। 150 करोड़ रुपए से सरकार ड्रग जनगणना कराएगी, इसका मतलब पंजाब में नशा कर रहे लोगों की गिनती की जाएगी। सेहत बीमा कवर योजना के तहत 65 हजार परिवारों को 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। हालांकि बजट में महिलाओं को 1,100 रुपए देने का ऐलान नहीं किया गया। चुनाव से पहले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसकी गारंटी दी थी। उधर, सरकार इंडस्ट्री के लिए नई पॉलिसी लाएगी। इसके प्रोत्साहन के लिए 250 करोड़ रखे हैं। 300 यूनिट मुफ्त बिजली योजना जारी रहेगी। इसके लिए बजट में 7,614 करोड़ रखे गए हैं।
पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास एवं वित्तीय निगम से लिए गए लोन को माफ किया गया है। इससे 4,650 लोगों को फायदा होगा। साथ ही सरकार ने किसी नए टैक्स का भी ऐलान नहीं किया। विधायक निधि को बढ़ाकर पांच करोड़ रुपए कर दिया गया है। पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाए जाने और युवाओं को सही रास्ते पर लाने के लिए राज्य सरकार ने अपने बजट में खेलों के लिए 979 करोड़ रुपए का आबंटन किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने और बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को इनाम देने का वक्त आ गया है और राज्य सरकार ने इस सेक्टर पर खास ध्यान दिया है। पंजाब सरकार ग्रामीण इलाकों में 3000 इनडोर जिम बनाएगी। हेल्थ सेक्टर में आम आदमी को सुविधाएं देने के लिए पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा