पंजाब मे निकाय चुनाव पटियाला में हंगामा, भाजपा उम्मीदवार ने खुद पर पेट्रोल डाला, अकाली नेता टंकी पर चढ़ा
पंजाब में पांच जिलों में आज नगर निगम, 41 नगर परिषद व नगर पंचायतों के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। चार बजे तक मत डाले जाएंगे। शाम को ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। जानें सभी
हंडिआया पंचायत में 11 बजे तक 38.9 फीसदी मतदान
नगर पंचायत हंडिआया में 11 बजे तक 38.9% मतदान हुआ है। पठानकोट के नरोट जैमल सिंह में 11 बजे 42.4% मतदान हुआ।
निगम चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने साथ खिंचवाई फोटो
अमृतसर के हलका वेस्ट की वार्ड नं. 70 से नगर निगम का चुनाव लड़ रहे आप, कांग्रेस, भाजपा और आजाद उम्मीदवारों ने एक साथ फोटो खिंचवाई
पटियाला में भाजपा उम्मीदवार ने खुद पर पेट्रोल छिड़का
पटियाला में निकाय चुनाव के दाैरान कई जगह बवाल और हंगामा हुआ है। वार्ड नंबर 34 में भाजपा उम्मीदवार सुनील नैयर ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया वहीं वार्ड नंबर 12 में अकाली नेता सुखजिंदर पाल सिंह मिंटा टंकी पर चढ़ गए हैं। उन्होंने विपक्ष पर अपना बूथ हटाने का आरोप लगाया है।l
सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत
एसएएस नगर में सुबह 11 बजे 34.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं पटियाला में सुबह 11 बजे तक 16 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
11:50 AM, 21-DEC-2024
तरनतारन के भिखीविंड और खेमकरण में छह वार्डों में हो रहे चुनाव
तरनतारन में पंचायत खेमकरण के आम चुनाव के लिए कुल 13 वार्डों में से वार्ड नंबर 3, 6, 8, 11 और 13 में चुनाव हो रहे हैं। 8 वार्डों में प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा नगर पंचायत भिखीविंड के वार्ड