पंजाब मे पुलिस पार्टी पर हमला: गांव कमालपुर में निहंगों ने पुलिस कर्मियों को मारी तलवारें, कई घायल; कार लूट का मामला
तीन दिन पहले लुधियाना में तीन लुटेरों ने एक ऑल्टो कार छीन ली थी। आरोपी निहंग बाणे में थे। इसी मामले में जांच के लिए पुलिस टीम गांव कमालपुर पहुंची थी। इसी दाैरान आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया।
जगरांव में शुक्रवार देर रात गांव कमालपुर में कुछ निहंग सिंहों ने लुधियाना पुलिस पार्टी पर तलवारों से हमला कर दिया। इस हमले में थाना सदर के एसएचओ समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने एक निहंग सिंह को काबू कर लिया जबकि अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। हमले में एक एसएचओ की आंख के पास छोटी तलवार लगी है जबकि चौकी इंचार्ज की उंगलियों पर तलवार लगी है।
जानकारी के मुताबिक लुधियाना थाना सदर के इलाके में करीब तीन दिन पहले निहंगों की वेशभूषा में आए तीन लुटेरों ने एक व्यक्ति से आल्टो कार हथियारों के बल पर छीन ली थी। इसी मामले में शुक्रवार देर रात एसएचओ हर्षवीर वीर और मराडो पुलिस चौकी इंचार्ज तरसेम गांव कमालपुर में बदमाशों को ढूंढने के लिए गए थे। पुलिस टीम को देख कर एक युवक ने शोर मचा दिया। इस बीच कुछ अन्य निंहगों ने भी पुलिस टीम पर धावा बोल दिया।
हमले में थाना सदर के एसएचओ हर्षवीर व चौकी मराडो के इंचार्ज तरसेम बराड़ सहित दो अन्य पुलिस कर्मियों को भी चोटें आईं। जिन्हें सिविल अस्पताल में लाया गया।
एसएचओ हर्षवीर सिंह के चेहरे पर तेजधार हथियार से कट लगा है जिसका वह सीएमसी अस्पताल से उपचार करवा रहे हैं। वहीं सूत्रों के अनुसार पुलिस ने हमलावरों में से एक युवक को तेजधार हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया है।