पठानकोट एनएच पर हांफी एचआरटीसी की तीन बसें
पठानकोट एनएच पर शनिवार को परिवहन निगम की तीन बसों के बीच राह में हांफ जानेे से मुसाफिरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पडा। बसों की तकनीकी खराबी दुरूस्त न होने के चलते मुसाफिरों को पैदल या टैक्सी वाहनों में मंहगे खर्च पर आगामी सफर पर रवाना होना पड़ा। इसके चलते मुसाफिरों में परिवहन निगम प्रबंधन के खिलाफ खासी नाराजगी देखने को मिली। जानकारी के अनुसार शनिवार सवेरे पठानकोट एनएच पर परिवहन निगम की तीन बसें गोली, बाथरी पुल और नालदा पुल के पास बीच राह में तकनीकी खराबी आने के चलते खडी हो गई। बस के चालक व परिचालक द्वारा खराबी को दुरूस्त करने को लेकर कडी मेहनत की गई, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल पाई।
इसके चलते घंटों बस का ठीक होने का इंतजार में बैठे मुसाफिरों ने पैदल व टैक्सी वाहनों में आगामी सफर पर रवाना होने में भलाई समझी। लोगों ने बताया कि परिवहन निगम चंबा डिपो की बसों के तकनीकी खराबी आने के चलते बीच राह में हांफ जाना आम बात हो गई है। इसके चलते मुसाफिरों को मुश्किलें पेश आ रही हैं। बीते दिनों भरमौर एनएच पर जरंगला के पास होली रूट की चलती बस के पिछले टायर निकल गए थे। उन्होंने परिवहन निगम प्रबंधन से आग्रह किया है कि बसों को वर्कशाप में बेहतर जांच के बाद ही रूट पर भेजा जाए ताकि लोगों को बेहतर आवजाही की सुविधा मिल सके।