पति, पत्नी और वो:लुधियाना में कारोबारी ने करवाई पत्नी की हत्या, ढ़ाई लाख की सुपारी दी, करना चाहता था दूसरी शादी
पंजाब के लुधियाना में एक कारोबारी ने प्रेमिका के साथ नाजाजय संबंधों के चलते पत्नी की हत्या करवा दी। आरोपी ने पत्नी की हत्या के लिए 2.5 लाख रुपये की सुपारी दी थी।
पंजाब के लुधियाना में डेहलों रोड स्थित वी मैक्स रेस्टोरेंट में खाना खाकर देर रात घर लौटते समय लुटेरों ने कारोबारी अनोख मित्तल और उनकी पत्नी मानवी मित्तल उर्फ लिप्सी पर हमला कर दिया था। इस हमले में मानवी मित्तल की हत्या की गई थी। इस घटना के पीछे किसी ओर ने नहीं बल्कि मृतका मानवी मित्तल का पति ही मास्टरमाइंड निकला। अनोख मित्तल ने ही पत्नी की हत्या की साजिश रची थी। इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
अनोख मित्तल के अपनी दुकान पर काम करने वाली लड़की के साथ नाजायज संबंध थे, जिसका लिप्सी को पता चल चुका था। दोनों के नाजायज संबंधों में रोड़ा बनी लिप्सी को रास्ते से हटाने के लिए अनोख ने पूरी प्लानिंग रची और ढाई लाख रुपये सुपारी देकर अपनी पत्नी को ही मौत के घाट उतरवा दिया। आरोपी ने वारदात को इस कदर अंजाम दिलवाया कि उक्त वारदात लूट की लगे।
पुलिस ने लिक्सी के पति अनोख मित्तल, उसकी प्रेमिका जमालपुर के अमन नगर निवासी प्रतिक्षा, नंदपुर निवासी अमृतपाल सिंह उर्फ बल्ली, गुरदीप सिंह उर्फ मान, सोनू सिंह उर्फ सोनू, ढंढारी कलां निवासी सागरदीप सिंह उर्फ तेजी को गिरफ्तार किया है, जबकि इस पूरी प्लानिंग का मास्टर माइंड ढंढारी कलां निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी अभी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार छापामारी करने के लिए लगी हुई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी गुरप्रीत सिंह गोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा