पहली बार लाइव दिखेगी विधानसभा की कार्यवाही
अध्यक्ष पठानिया बोले, नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन में लोगों को मिलेगी सुविधा
हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान हिमाचल के नाम एक और उपलब्धि जुडऩे जा रही है। इस बार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही को लोग लाइव देख पाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) के जरिए लोग शीतकालीन सत्र की कार्यवाही को लाइव देख सकेंगे। धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा में 18 से 21 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र आयोजित किया जा रहा है। विधानसभा की सभी सूचनाएं अब नेवा ऐप के माध्यम से उपलब्ध होंगी। उम्मीद करते हैं कि यह नया कदम विधानसभा के कार्यों की पारदर्शिता और सुगमता में इजाफा करेगा। इस ऐप में देश भर की 23 भाषाओं को सम्माहित किया गया है।
इस वर्ष (कैलेंडर वर्ष 2024) में कुल मिलाकर 27 सत्र होने तय थे। हमने पहले 12 सत्रों में बजट सत्र और 11 सत्र मानसून सत्र के रूप में किए हैं और अब तपोवन में चार सत्र आयोजित किए जाएंगे। शीतकालीन सत्र को लेकर प्रशासन और पुलिस की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम जोर-शोर से जारी है। सत्र के दौरान धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज वैरवा का कहना है कि सत्र के दौरान सीएम से लेकर मंत्रियों विधायकों व अधिकारियों के ठहरने की उचित व्यवस्था की जा रही है। -एचडीएम
नौकरियों और गारंटियों पर तपेगा तपोवन
धर्मशाला के तपोवन में 18 दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के लिए विपक्ष भी सियासी धार को पैना करने में जुटा हुआ है। विधायकों की ओर से शीतकालीन सत्र के लिए अधिकतर प्रश्न बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, अवैध खनन और स्थानीय मुद्दों को लेकर पूछे गए हैं।