पानी के बिल का एरियर माफ
कांग्रेस विधायकों की फीडबैक पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने दिए निर्देश, पेंशन का भुगतान तत्काल करने को कहा
हिमाचल सरकार ने राज्य में पानी के बिलों का पिछला एरियर माफ कर दिया है। सरकार ने हाल ही में एक फैसला लिया था कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति कनेक्शन प्रतिमाह 100 रुपए का बिल आएगा। जल शक्ति विभाग ने कई जगह पिछले एरियर के साथ बिल चार्ज कर दिए थे। इससे प्रदेश के कुछ हिस्सों में बिल बहुत बढक़र आ गए थे। शिमला में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कुछ विधायकों ने यह मामला मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सामने उठाया। मुख्यमंत्री ने अन्य विधायकों से भी इस बारे में फीडबैक लिया। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि पानी के बिलों पर पिछला एरियर नहीं लिया जाएगा। सिर्फ 100 रुपए प्रति माह बिल ही लगेगा।
उन्होंने सरकारी कर्मचारियों की सैलरी के बाद पेंशन का भुगतान भी जल्दी करने के निर्देश दिए हैं। रोजगार के मामलों में जल्दी कदम उठाने का आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री ने ड्राइंग मास्टर पोस्ट कोड 980 भर्ती को लेकर भी अगली कैबिनेट में मामला लाने को कहा है। राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक भी तय कर दी है। बिलासपुर में 11 दिसंबर को सरकार के दो साल का कार्यक्रम होगा और 12 दिसंबर को शिमला में कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित की गई है। 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक धर्मशाला में विंटर सेशन है, इसलिए 12 दिसंबर की कैबिनेट बैठक महत्त्वपूर्ण हो गई है। शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा में रखे जाने वाले विधेयक पहले कैबिनेट से पारित होंगी