पुराना टेंडर रद्द, जल्द शुरू होगा नया प्रोसेस, परिवहन निगम ने कैंसिल किया वोल्वो बस खरीद का टेंडर
एचआरटीसी ने निदेशक मंडल के निर्देशों के बाद वोल्वो बसों के लिए पुराना किया गया टेंडर रद्द कर दिया है। इसी सप्ताह नए टेंडर का प्रारूप जारी कर दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार पिछली बार वोल्वो बस का रेट काफी ज्यादा था और केवल एक ही कंपनी सामने आई थी। क्योंकि दूसरी कंपनियां रुझान नहीं दिखा रही थीं, लिहाजा उस कंपनी के साथ बातचीत चल पड़ी थी, जिसने टेंडर में हिस्सा लिया था, परंतु अब निदेशक मंडल ने इसमें प्रतिस्पर्धा करवाने की बात कही है। ऐसे में टेंडर को रद्द करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। गुरुवार को ही यह आदेश हुए हैं, जिसके बाद एचआरटीसी ने नए टेंडर के प्रारूप पर काम शुरू कर दिया है। एक-दो दिनों में नया टेंडर जारी कर दिया जाएगा और फिर जल्द से जल्द कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा। इन बसों की काफी जरूरत है, क्योंकि दिल्ली के लिए जो बसें जानी चाहिएं, वे एचआरटीसी के पास नहीं हैं। वहां के लिए बीएस-6 मॉडल की बसें ही जा सकती हैं। दिल्ली सरकार ने वहां प्रदूषण के चलते दूसरी बसों को बंद कर दिया है।
इन हालातों में एचआरटीसी के पास ऐसी बसें नहीं हैं। लिहाजा उसके 17 रूट भी बंद चल रहे हैं। दोबारा से इन रूटों की बहाली हो, इसके लिए नई वोल्वो बसें जल्द से जल्द खरीदनी ही होंगी। फिलहाल एचआरटीसी इसी सप्ताह में टेंडर करेगा और देखना होगा कि इस बार कितनी कंपनियां रुझान दिखाती हैं। हिमाचल से वोल्वो बसों की काफी ज्यादा डिमांड है और लोग इनमें सफर करना पसंद करते हैं। काफी समय से उपमुख्यमंत्री भी वोल्वो बसों की खरीद को लेकर बार-बार कह रहे हैं, मगर मामला सिरे नहीं चढ़ पा रहा है। पहले इलेक्ट्रिक बसों का मामला फंसा हुआ है, तो वहीं अब वोल्वो की खरीद भी दोबारा से करनी