पुलिस के सामने तस्कर ने निगल लिया चिट्टा
हमीरपुर जिला में पेश आया वाकया, मुंह से पुडिय़ा निकालने की कोशिश में पुलिस कर्मी की अंगुली काटी
जिला हमीरपुर में पहली बार किसी आरोपी द्वारा पुलिस से बचने के लिए चिट्टे की पुडिय़ा को निगल जाने का मामला सामने आया है। पुलिस कर्मचारियों के समक्ष ही आरोपी ने चिट्टे की पुडिय़ा को अपने पर्स से निकालकर तुरंत निगल लिया। हालांकि पुलिस ने इसे मुंह से चिट्टे की पुडिय़ा को निकालने का भरसक प्रयत्न किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। मुंह से चिट्टे की पुडिय़ा निकालने की जदोजहद में एक पुलिस कर्मचारी की अंगुली को भी आरोपी ने दांतों से चबा डाला है। अनुमानित पुडिय़ा में 15 ग्राम चिट्टा होने की बात कही जा रही है। इतना ज्यादा मात्रा में नशीला पदार्थ एक साथ निगल जाने से इसकी तबीयत कुछ ही समय में बिगड़ गई। पहले इसे बड़सर अस्पताल ले जाया गया तथा वहां से मेडिकल कालेज हमीरपुर रैफर किया गया। मेडिकल कालेज हमीरपुर से इसे अब एम्स बिलासपुर रैफर कर दिया गया है। पुलिस निगरानी में ही इसका उपचार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार को जिला पुलिस हमीरपुर के थाना बड़सर के अधीन पुलिस की एक टीम गश्त पर थी। इस दौरान राहुल कुमार निवासी गांव संतला निहरी तहसील रक्कड़ जिला कांगड़ा के कब्जा से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजु व दस हजार रुपए की नकद राशि बरामद की गई। तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति राहुल कुमार ने अपने थैले से एक पारदर्शी लिफाफा निकाला, जिसे उसने एकदम से निगल लिया। निगलने के उपरांत उक्त व्यक्ति ने बताया कि उसने जो पदार्थ निगला है वह चिट्टा था। कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। यहां पर इसका पेशाब व ब्लड का टेस्ट भी किया जाएगा।