पैसे निकालने को 25 किलोमीटर का सफर
सुविधा न होने के कारण लोगों को हो रही परेशानी, कंदला या बड़ोह में बैंक शाखा खोलने की गुहार
चंबा व तीसा विकास खंड के अधीन पडऩे वाली करीब छह- सात पंचायतों के लोगों को बैकिंग सुविधा हासिल करने के लिए 25 से 30 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का तर्क है कि कोटी से लेकर कल्हेल तक के क्षेत्र में पडऩे वाले पंचायतों के दर्जनों गांवों में किसी भी बैंक की शाखा न होने से काफी मुश्किलें पेश आ रही हैं। ग्रामीण फारूक मुहम्मद, चैन लाल, बिट्टू, सलीम मुहम्मद, गुलजारी, रमेश कुमार, अजय कुमार, अनिता देवी व भारती देवी आदि का कहना है कि कल्हेल से कोटी तक के बीच पडऩे वाले लोगों को कल्हेल, बड़ोह, डड़ोढी, सपरोट, डोभी, कैंथली, डुगली व कोहाल समेत आस- पास दर्जनों गांवों के लोगों को बैंक शाखा न होने से मजबूरन 25-30 किलोमीटर सुंरगानी, जबकि तिलमिली, कंदला, कडोह व कुठार के लोगों को सुंडला का रुख करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर कंदला या बड़ोह में बैंक शाखा खुलती है तो उन्हें मंहगे खर्च पर सुरगांनी व सुंडला का रूख नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि वे पिछले काफी अरसे से इलाके में बैंक शाखा खोलने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने जनहित की मांग पर जल्द सकारात्मक कार्रवाई मांगी है। उन्होंने प्रशासन से जल्द कंदला या बडोह में बैंक शाखा खोलकर राहत प्रदान करने की गुहार
लगाई है।
न्यू बस स्टैंड पर एटीएम की मांग
चंबा । न्यू बस अड्डा परिसर में एटीएम स्थापित करने की मांग को लेकर विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों ने मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि न्यू बस अडडे परिसर में एटीएम न होने से नगदी आहरण के लिए अढाई किलोमीटर का सफर करके मुख्य बाजार जाना पड रहा है।