प्रदेश के अस्पतालों में 133 टेस्ट पूरी तरह फ्री, केवल अल्ट्रासांउड-ईसीजी पर ही लगेगा शुल्क
केवल अल्ट्रासांउड-ईसीजी पर ही लगेगा शुल्क; बुजुर्ग, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को छूट
अब हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में 133 टेस्ट सभी मरीजों के नि:शुल्क हो पाएंगे। इसके अलावा अन्य टेस्ट का शुल्क को लेकर नेशनल हैल्थ मिशन एनएचएम की ओर से कलेरिफिकेशन जारी कर दी गई है। इसके चलते प्रदेश के अस्पतालों में अल्ट्रासांउड, ईसीजी व डेंटल एक्सरे के बिल की मरीजों को अदायगी करनी होगी। सबसे बड़े जिला कांगड़ा के जोनल अस्पताल धर्मशाला के सरकारी मूल्यों की बात करें, तो अल्ट्रासांउड के 150, डेंटल एक्सरे 60 व ईसीजी के 40 रुपए लगेंगे। हालांकि इससे पहले तक उक्त टेस्ट भी पूरी तरह से नि:शुल्क हो रहे थे। अब उक्त टेस्ट 60 वर्ष व इससे अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग, एक दिन से 11 माह तक बच्चों व गर्भवती महिलाओं को छूट प्रदान की जाएगी।
प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में बाह्य रोग विभाग आउट डोर पेशेंट ओपीडी के अल्ट्रासांउड व ईसीजी के नि:शुल्क टेस्ट अब बंद करने संबंधी नेशनल हैल्थ मिशन हिमाचल प्रदेश की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। एनएचएम व प्रदेश सरकार की ओर से फ्री डाइग्नोस्टिक सर्विसस इंस्एिटिव को लेकर केलिरिफिकेशन जारी की गई है। इसमें प्रदेश के सभी जिलों के सीएमओ को स्पष्ट किया गया है कि 133 टेस्ट नि:शुल्क स्कीम के अलावा अल्ट्रासाउंड, ईसीजी व डेंटल एक्सरे का शुल्क लिया जाएगा। इसमें एनएचएम का कृष्णा लैब के साथ एमओयू के चलते एक्सरे का भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। उधर, जिला कांगड़ा स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि मात्र अल्ट्रासाउंड व ईसीजी के सरकारी निर्धारित नाममात्र शुल्क अदा करने होंगे।