प्रदेश के इन शहरों में होगा ड्रोन सर्वे, डिजिटल होगा भू-रिकार्ड
सोलन-मंडी-पालमपुर-नादौन पायलट प्रोजेक्ट को चुने
सरकार की पहल से शहरी क्षेत्रों में बनाए जाएंगे डिजिटल नक्शे
हिमाचल के शहरी निकायों में डिजिटल तकनीक लाने के लिए प्रदेश सरकार ने नई पहल की है। इसके लिए सरकार ने हिमाचल प्रदेश के चार शहरी निकायों का ड्रोन सर्वे करवाने का निर्णय लिया है। प्रदेश के सोलन, मंडी, पालमपुर व नादौन को पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयनित किया गया है। पहले फेज में इन चारों शहरों के नगर निकायों का पूरा रिकार्ड डिजिटली तैयार किया जाएगा। इससे अन्य कार्यों के अलावा भूमि रिकार्ड में पारदर्शिता आएगी और भूमि विवादों में भी कमी करने की योजना पर काम किया जाएगा
ड्रोन सर्वे पूरा होने के बाद आने वाले समय में शहरी क्षेत्रों के डिजिटल नक्शे बनाए जाएंगे। प्रारंभिक तौर पर प्रदेश के इन चार नगर निकायों में शहरी भूमि रिकार्ड के आधुनिकीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा। सर्वेक्षण के लिए ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। प्रदेश सरकार की यह शहरी भूमि रिकॉर्ड्स के निर्माण की एक महत्त्वपूर्ण पहल है, जो नागरिकों के संपत्ति अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। यह पहल संपत्ति से जुड़ी धोखाधड़ी को रोकने और भूमि रिकार्ड में पारदर्शिता लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे अदालती मामलों, कानूनी दस्तावेजीकरण और ऐतिहासिक भूमि डाटा विश्लेषण में बड़ा सहयोग मिलने की उम्मीद है।
ऑनलाइन होगा भूमि का बंटवारा
शहर में निर्माण कार्य, सडक़ निर्माण या किसी भी व्यक्ति के घर, जमीन या व्यापारिक प्रतिष्ठान का कम्प्यूटर पर बैठे बैठे ही पता चल जाएगा। संबंधित व्यक्ति की कुल भूमि को कम्प्यूटर पर डिजिटली ही देख कर उसका पर्चा, ततीमा से लेकर तमाम सारी चीजें पता चल जाएं